1 साल की बेटी को घर में छोड़ रियल‍िटी शो करेंगे प्र‍िंस-युविका, ऐसी क्या मजबूरी?

29 Jan 2026

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका का छलका दर्द

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी ने प्रेग्नेंसी के दौरान काम से ब्रेक लिया था. अब वो टीवी पर वापसी का प्लान बना चुकी हैं.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका जल्द रियलिटी शो द 50 में नजर आने वाली हैं. शो में उनके साथ पति प्रिंस नरूला भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

ये पहली बार होगा जब वो अपनी 1 साल की बेटी से दूर रहेंगी. ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बेटी एकलीन से जुदा होने का दर्द साझा किया.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

युविका ने बताया कि ऐसा शो इंडिया में पहले कभी नहीं आया है. वो और प्रिंस अपने फैंस को कुछ स्पेशल ट्रीट देना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ये शो जॉइन किया.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

लेकिन उन्हें अपनी बेटी की चिंता थी. प्रिंस और उनके बिना बेटी कैसे मैनेज करेगी, बस यही ख्याल उनके जहन में चलता रहता था.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

फिर जैसे ही चीजों को लेकर वो कॉन्फिडेंट हुईं, वो शो में जाने को रेडी हुईं. उनका मानना है अपने फैंस को स्पेशल गिफ्ट देने का ये सही टाइम है.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

प्रिंस के साथ शो करने पर युविका ने कहा कि इसके फायदे और नुकसान दोनों हैं. वे अपना अलग गेम खेलेंगे. जरूरत में दोनों एक दूसरे का साथ देंगे. जब अलग खेलना होगा खेलेंगे.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

एक्ट्रेस ने जोर देकर कहा कि वे और प्रिंस शो में अपनी पर्सनैलिटी को मैटेंन रखेंगे. कोई भी एक दूसरे के दबाव में नहीं खेलेगा. उन्होंने शो को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

वो कहती हैं- शो में मेरा रिएक्शन सिचुएशन पर डिपेंड करेगा. जो भी मैं उस पल में फील करूंगी, वो कैमरे पर दिखेगा. मैं खुश हूं कि शो में मेरे साथ प्रिंस हैं. वो मेरा सपोर्ट सिस्टम बनेंगे.

Photo: Instagram @yuvikachaudhary

Read Next