11 Jan 2026
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
फेमस यूट्यूबर सौरव जोशी अपने फैमिली व्लॉग वीडियो के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी शादी हुई है, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
सौरव शादी के बाद अपनी पत्नी अवंतिका के साथ यूट्यूब व्लॉग बनाते हैं. अवंतिका को कई मौकों पर यूट्यूबर के लिए कैमरा पकड़ते देखा गया, जिसपर यूजर्स ने सौरव को जमकर ट्रोल भी किया.
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
अब उन्हें सौरव को ट्रोल करने का एक और मौका मिला है. हाल ही में यूट्यूबर ने अपना नया व्लॉग डाला है, जिसमें वो अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है.
Photo: Screengrab
सौरव के साथ उनकी पत्नी और पिता भी हैं. वो सभी अस्पताल के एक कमरे में रह रहे होते हैं, ताकि यूट्यूबर की मां का ध्यान रखा जा सके. लेकिन इस बीच जब सोने की बात आती है, तब अवंतिका की नींद खराब हो जाती है.
Photo: Screengrab
क्योंकि वो अपने पति सौरव जोशी के खर्राटों से तंग नजर आती हैं. वो बताती हैं कि वो सो नहीं पा रहीं क्योंकि यूट्यूबर जोर-जोर से खर्राटे ले रहा है. वो वीडियो में उनके खर्राटों को भी सुनाती हैं.
Photo: Screengrab
अवंतिका के चेहरे पर परेशानी नजर आती है. लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद यूजर्स को इसमें भी ट्रोलिंग का मौका मिल गया है. वो सौरव को खर्राटे लेने पर ट्रोल कर रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि उनकी पत्नी ने यूट्यूबर का पोपट कर दिया.
Photo: Screengrab
वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि इस जानकारी की कोई जरूरत नहीं थी. किसी ने तो ये भी लिखा कि अवंतिका यूट्यूबर से तलाक ले लें. अभी तक देर नहीं हुई है. ये पहला मौका नहीं जब सौरव जोशी और उनकी पत्नी को ट्रोल किया गया हो.
Photo: Instagram @souravjoshivlogs
इंस्टाग्राम पर उनके कई क्लिप्स मौजूद हैं, जिसमें लोग उन्हें शादी के बाद काफी ट्रोल कर रहे हैं. वो लिख रहे हैं कि जैसी यूट्यूबर की हरकते हैं, उस हिसाब से उनका तलाक तय है.
Photo: Instagram @souravjoshivlogs