14 Jan 2026
PHOTO: Screengrab
साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. फिल्म के टीजर में बोल्ड सीन्स दिखाए गए, जिसे लेकर राजनीतिक पार्टी ने विरोध जताया.
PHOTO: Screengrab
विवादों के बीच यश का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि वो फिल्म में कभी ऐसे सीन्स नहीं करेंगे, जिसे उनके मां-बाप ना देख पाएं.
PHOTO: Screengrab
यानी यश इंटीमेट सीन्स करने से बचते थे, लेकिन टॉक्सिक के लिए उन्होंने अपने पुराने नियम तोड़ दिए. यश पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं, जिन्होंने नो किसिंग-इंटीमेट सीन पॉलिसी तोड़ी है.
PHOTO: Instagram @kajol
यश से पहले भी कई स्टार्स फिल्म के लिए अपने नियमों को तोड़ चुके हैं. तमन्ना भाटिया ने 'लस्ट स्टोरीज 2' में विजय वर्मा के साथ किसिंग सीन देकर अपनी 18 साल पुरानी पॉलिसी तोड़ी दी थी.
PHOTO: Instagram @tamannaahspeaks
29 साल तक नो-किस पॉलिसी निभाने के बाद काजोल ने OTT शो 'द ट्रायल' के लिए इसे तोड़ा. क्योंकि वो सीन शो की डिमांड था.
PHOTO: Instagram @kajol
अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'शिवाय' में नो किस पॉलिसी तोड़ी थी. फिल्म में उन्होंने एरिका कार के साथ इंटीमेट सीन दिया था, जो लोगों के लिए सरप्राइजिंग था.
PHOTO: Instagram @ajaydevgn
शाहरुख खान ने कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जब तक है जान' में किसिंग सीन दिया था. उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ 'जब हैरी मेट सेजल' में भी किसिंग सीन दिया था. इन सीन्स ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया था.
PHOTO: Yogen Shah
शाहिद कपूर भी उन सितारों में से हैं, जो नो-किस पॉलिसी का नियम तोड़ चुके हैं. फिल्म 'कबीर सिंह' में उनके और कियारा आडवाणी के किसिंग सीन ने सभी को हैरान कर दिया था.
Video: Social Media
रितेश देशमुख स्क्रीन पर किसिंग सीन से परहेज करते हैं. पर उन्होंने अपनी फिल्म वेद में पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ किसिंग सीन किया था.
PHOTO: Instagram @riteishd