'खुद को टॉर्चर करके बदली अपनी आवाज', जब अरिजीत ने खोला राज, चौंके फैन्स

30 Jan 2026

PHOTO: Instagram @arijitsingh

प्यार हो या ब्रेकअप, अरिजीत सिंह के गाने सुनकर मन को एक अलग ही तसल्ली मिलती है.

अरिजीत ने बदली थी आवाज 

PHOTO: Instagram @arijitsingh

जब से अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया है, करोड़ों दिलों में अजीब सी बेचैनी है.

PHOTO: Instagram @arijitsingh

इत्तेफाक देखिए सालों पहले जिन अरिजीत को रियलिटी शो से बाहर कर गया दिया था. आज वही उनके फैसले से दुखी हो रहे हैं.

PHOTO: Instagram @arijitsingh

एक पुराने इंटरव्यू में सिंगर ने अपनी आवाज में लाए गए बदलाव पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि मेरी ओरिजनल आवाज कुछ और है. मेरी वॉयस अलग ही थी.

PHOTO: Instagram @arijitsingh

वो आवाज वापस लाने के लिए मुझे दो-तीन महीने सब छोड़ देना पड़ेगा. पर उससे लोग नफरत करते थे. मैंने पहले जब उसी आवाज में गाना शुरू किया, तो लोगों ने उसे पसंद नहीं किया. 

Video: Instagram @arijitsingh

 इसलिए मुझे अपनी आवाज बदलनी पड़ी. गले को तोड़-तोड़ कर टेक्चर बनाया है मैंने. ये बिल्कुल उसी तरह जैसे अपनी आवाज को तराशना.

PHOTO: Instagram @arijitsingh

एक तरह से मैंने अपने आपको बहुत टॉर्चर किया है. ताकि आवाज अलग तरह से सुनाई दे. एक तरह से वॉयस का मसल बनने जैसा था.

PHOTO: Instagram @arijitsingh

सालों की मेहनत के बाद अरिजीत ने अपनी आवाज बदली और लोगों के चहेते बन गए. सिर्फ आम इंसान ही नहीं, बल्कि विराट कोहली जैसे बड़े क्रिकेटर भी उनके फैन हैं.

Video: Social Media

Read Next