23 Jan 2026
Photo: Instagram/@orry
इस समय वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया के ब्रेकअप की अफवाह जोरों पर हैं. दोनों के अलग होने की खबरें एपी ढिल्लों के एक कॉन्सर्ट के बाद सामने आईं थी.
Photo: Instagram/@orry
इन सब के बीच अब वीर पहाड़िया का सेलेब्स के चहेते ओरी के साथ एक वीडियो सामने आया है. जो काफी मजेदार है.
Photo: Instagram/@orry
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें वीर एक मंदिर के सामने अपने माथे पर तिलक लगाते हैं.
Photo: Instagram/@orry
इस पर ओरी कहते हैं, 'भाई मुझे भी लगा दें.' वीर का जवाब होता हैं- खुद लगा ले. इसके बाद ओरी नाराज होते हुए कहते हैं- 'नहीं यार...'
Photo: Instagram/@orry
इसके बाद वीर पहाड़िया ओरी को तिलक लगाते हैं, तभी ओरी को छींक आ जाती है, जिसके बाद तिलक लंबा होकर मांग तक पहुंच जाता है.
Photo: Instagram/@orry
इसके बाद ओरी मान बैठते हैं कि उनकी मांग भर गई और शादी हो गई है. इसके बाद सिर पर पल्लू ओढ़कर वीर के पैर छूने लगते हैं. वीर, तुरंत ओरी के थप्पड़ जड़ देते हैं और हंसने लगते हैं.
Photo: Instagram/@orry
ओरी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, 'भारत में तलाक का नंबर 1 कारण ओरी है'.यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@orry
इस वीडियो पर सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. जान्हवी कपूर ने लिखा है, 'इंटरनेट पर यह सबसे बेस्ट चीज है'.
Photo: Instagram/@orry