तारा संग ब्रेकअप के बाद टूटे वीर पहाड़िया, चेहरे पर मायूसी, कैप पर लिखा दर्द
30 Jan 2026
Photo: Instagram/@veerpahariya
वीर के चेहरे पर मायूसी
बॉलीवुड के यंग कपल रहे वीर पहड़िया और तारा सुतारिया का ब्रेकअप फैंस के लिए शॉकिंग था. अब दोनों एक्टर्स को अलग-अलग समय बिताते देखा जा रहा है.
Photo: Instagram/@veerpahariya
वीर और तारा को सिंगर ए पी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में साथ देखा गया था. यहां ढिल्लों स्टेज पर तारा संग रोमांटिक होते दिखे. उन्होंने एक्ट्रेस की कमर पर रात रखकर उन्हें Kiss भी किया था.
Photo: Screengrab
इसके बाद तारा को 'बेवफा' कहकर ट्रोल किया गया. साथ ही कई यूजर्स ने वीर को 'बेवकूफ' बताया, क्योंकि वो 'प्यार में सच्चाई' नहीं देख पा रहे थे.
Photo: Instagram/@veerpahariya
अपने रिश्ते और प्यार को लेकर ट्रोल होने के बाद खबर आई कि तारा और वीर अलग हो गए हैं. अब एक बार फिर वीर पहाड़िया को मुंबई में अकेले घूमते देखा गया.
Photo: Instagram/@veerpahariya
वीर पहाड़िया का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्लैक आउटफिट पहने किसी बिल्डिंग में घुस रहे हैं. उनके चेहरे पर मायूसी साफ है.
Video: Fan Page
लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वो थी वीर की कैप. इसपर लिखा है- Deep In The Trenches. जिसका मतलब है किसी मुश्किल में बहुत गहराई से फंसे होना.
Photo: Screengrab
वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया के फैंस दोनों का रिश्ता खत्म होने से दुखी हैं. वो दोनों को साथ देखना चाहते हैं. लेकिन लगता है कि दोनों एक्टर्स मूव ऑन करने पर ध्यान दे रहे हैं.