गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया संग ब्रेकअप के बाद दर्द में वीर? लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- बुरा वक्त...

15 JAN 2026

Photo: Instagram @veerpahariya

एक वक्त था जब तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ था. लेकिन अब वे अलग हो चुके हैं.

वीर का क्रिप्टिक पोस्ट

Photo: Instagram @veerpahariya

ब्रेकअप पर एक्स कपल ने अभी तक रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन उनका साथ न दिखाना, नुपूर के रिसेप्शन में वीर का अकेले दिखना लोगों को रिश्ता टूटने का हिंट दे गया है.

Photo: Instagram @veerpahariya

अब वीर के लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट ने फैंस के बीच बज क्रिएट किया हुआ है. यूजर्स इसे तारा संग ब्रेकअप से जोड़कर देख रहे हैं.

Photo: Instagram @veerpahariya

वीर ने कैप्शन में लिखा है- वक्त बुरा हो या अच्छा, एक ना एक दिन बदलता जरूर है. तस्वीरों में वीर का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है.

Photo: Instagram @veerpahariya

फैंस ने वीर को स्ट्रेंथ दी है. एक ने लिखा- सही बात है भाई. कईयो ने एक्टर से कहा कि वो तारा सुतारिया संग पैचअप कर लें.

Photo: Instagram @veerpahariya

एक्स कपल का ब्रेकअप क्यों हुआ, इसकी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यूजर्स इसे एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से जोरकर देख रहे हैं.

Photo: Instagram @veerpahariya

एक वीडियो सामने आया था जहां कॉन्सर्ट में ढिल्लों और तारा को स्टेज पर एक-दूसरे के काफी करीब देखा गया था. वहीं शिखर ऑडियंस के बीच खड़े थे.

Photo: Instagram @veerpahariya

सोशल मीडिया पर तारा को काफी ट्रोल किया गया. बाद में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो और वीर साथ हैं. उनके खिलाफ निगेटिव कैंपेन चलाया जा रहा है.

Photo: Instagram @veerpahariya

Read Next