14 Jan 2026
Photo: Instagram @urf7i, @niharikatiwari001
डेटिंग रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला X 6' शुरू हो चुका है. इस साल भी उर्फी जावेद शो में मिस्चीफ मेकर के तौर पर नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @urf7i
दूसरे ही एपिसोड में उर्फी जावेद शो की एक कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी पर वार करती दिखीं. उर्फी ने दावा किया कि निहारिका और उनके बीच पंगा हो चुका है.
Photo: Instagram @niharikatiwari001
उर्फी शो में निहारिका से कैमरे पर कहती दिखीं कि वो अब बहुत रोने वाली हैं. उर्फी ने कहा, 'शो के बाहर हमारा एक विवाद हुआ था.'
Photo: Instagram @urf7i
ये सुनकर कंटेस्टेंट्स और शो की होस्ट सनी लियोनी भी दंग रह गईं. सनी ने उर्फी से उनके और निहारिका के विवाद के बारे में पूछा भी. हालांकि, उर्फी ने ये रिवील नहीं किया कि आखिर दोनों के बीच की कैटफाइट का सच क्या है?
Photo: Instagram @urf7i
मगर एपिसोड ऑन एयर होते ही लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे हैं. वहीं, एक क्रिकेटर ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि निहारिका ने एक पार्टी में नशे की हालत में उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड को उन्हीं के सामने Kiss कर लिया था.
Photo: Screengrab
हालांकि, उर्फी ने इंफ्लुएंसर के इस दावे को गलत बताया. उर्फी ने कमेंट कर लिखा- ये सच नहीं है. ये सब कहां से अपने मन से बना लेते हो?
Photo: Instagram @urf7i
निहारिका ने भी इन खबरों को खारिज किया. उर्फी और निहारिका के बीच के विवाद का सच क्या है? ये तो अब वही बता सकती हैं.
Photo: Instagram @niharikatiwari001