कपूर खानदान की बहू बनने का टूटा था सपना-अब वीर संग हुआ ब्रेकअप? तारा सुतारिया ने पैप्स से चुराई नजरें

17 Jan 2026

Photo: Yogen Shah

एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया फैंस के फेवरेट कपल माने जा रहे थे. दोनों हमेशा साथ दिखते थे. मगर उनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. 

तारा ने पैप्स को किया इग्नोर

Photo: Instagram @tarasutaria

रिपोर्ट्स हैं कि वीर और तारा अब अलग हो चुके हैं. दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

Photo: Instagram @tarasutaria

तारा और वीर ने अब तक रिश्ता टूटने की खबरों को कंफर्म नहीं किया है. मगर ब्रेकअप की चर्चा के बाद से दोनों अकेले ही दिखाई दे रहे हैं.

Photo: Yogen Shah

हमेशा एक दूसरे के साथ साए की तरह रहने वाले वीर और तारा ब्रेकअप की खबरों के बाद से अलग-अलग ही दिखाई देते हैं. 

Video: Social Media

बीती रात तारा को एयरपोर्ट पर अकेले ही स्पॉट किया गया. वो पैप्स के कैमरों से नजरें चुराती दिखीं.

Photo: Yogen Shah

ऑल ग्रे कलर के आउटफिट में तारा स्टनिंग लगीं. लेकिन उनके चेहरे पर छाई खामोशी उनके दर्द को बयां कर रही है. 

Photo: Yogen Shah

तारा से पहले वीर को अकेले ही ट्रिप से लौटते हुए देखा गया था. वो भाई शिखर पहाड़िया और जाह्नवी कपूर संग दिखे थे. मगर तारा उनके साथ दिखाई नहीं दी थीं. बीती रात भी वीर अकेले नजर आए. 

Credit: Credit name

बता दें कि वीर से पहले तारा सुतारिया करीना और करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन संग रिश्ते में थीं. मगर शादी से पहले ही दोनों अलग हो गए थे. अब वीर संग भी तारा के ब्रेकअप की चर्चा है.

Photo: Instagram @tarasutaria

Read Next