18 Jan 2026
PHOTO: Instagram @mmoonstar
तारक मेहता फेम मुनमुन दत्ता ने पहली बार अपनी लवलाइफ और मैरिज पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर क्या वजह है, जो उनके रिश्ते नहीं चलते हैं.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा कि जहां मुझे चीजें ठीक नहीं लगती हैं, मैं अलग हो जाती हूं.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
मैं अपने रिश्ते में बहुत देती हूं. लेकिन अगर मुझे लगता है कि सामने से मुझे उतना प्यार नहीं मिल रहा है, तो मैं ब्रेकअप करके अलग हो जाती हूं.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
ऐसा भी नहीं है कि मैंने सामने वाले को मैसेज करके बोल दिया हो कि ब्रेकअप. अगर मेरा रिश्ता तीन साल का है, तो मैं उसे दो साल का वक्त संभलने के लिए देती हूं.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
रिश्ते में एकदम से पीछे हटना मुझे नहीं आता. ब्रेकअप की कई वजहें रही हैं. जैसे मैं ग्रो कर रही थी. सामने वाला ग्रो नहीं कर रहा है. चीजें बोरिंग हो रही हैं.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
मैं समझाती भी हूं कि चीजें काम नहीं कर रही हैं. मैं सामने वाला का भी सोचती हूं. अगर सामने वाले को उतना प्यार नहीं मिल रहा है, जितना वो डिजर्व करता है, तो मैं कहती हूं कि अब अलग होना ठीक है.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
मुनमुत कहती हैं कि रिश्ते में काफी मौके देने के बाद भी अगर चीजें ठीक नहीं होती हैं, तो मैं अलग हो जाती हूं. लोगों का दिल दुखता है. मेरा भी दुखता है. लेकिन क्या करें, ये करना पड़ता है.
PHOTO: Instagram @mmoonstar