खत्म होगा इंतजार! घोड़ी चढ़ेगा पोपटलाल, दुल्हन से मिलने को बेताब, कौन है वो हसीना?

16 JAN 2026

Photo: Instagram @shyampathak01

पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में धूमधाम से मकर संक्रांति का सेगमेंट दिखाया जाएगा.

पोपटलाल की शादी!

Photo: Social Media

लेकिन ये जश्न गोकुलधाम सोसायटी में नहीं, बल्कि जयपुर में मनाया जाएगा. इस दौरान शो के बीच में एक बड़ा ट्विस्ट आएगा.

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

कहानी के मुताबिक, पोपटलाल, रूपा और रतन का परिवार, टप्पू सेना जयपुर पहुंचेंगे. इसकी वजह पोपटलाल की शादी से जुड़ी हुई है.

Photo: Instagram @atsbb

हुआ यूं था कि रूपा को किसी ने फोन पर पोपटलाल के लिए रिश्ता ऑफर किया है. पोपटलाल की दुल्हन की तलाश शो की टीम को जयपुर ले आई है.

Photo: Instagram @atsbb

इस सीक्वेंस में जयपुर की मशहूर पतंगबाजी दिखाई जाएगी, जिसके बहाने शो में पोपटलाल की शादी के एंगल को कवर किया जाएगा.

Photo: Instagram @atsbb

लेकिन दुल्हन मिलना इतना आसान नहीं होगा. पोपटलाल के सामने चुनौती है कि अगर वो अपनी होने वाली दुल्हन की पतंग काट देता है, तो लड़की उससे शादी कर लेगी.

Photo: Instagram @shyampathak01

लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो क्या पोपटलाल का शादी की सपना फिर से अधूरा रह जाएगा? फैंस इस ट्विस्ट के लिए एक्साइटेड हैं. अभी पोपटलाल की दुल्हन रिवील नहीं की गई है.

Photo: Instagram @shyampathak01

इससे पहले भी मेकर्स ने पोपटलाल की शादी का ट्रैक चलाया है, लेकिन हर बार दुल्हन उसका दिल तोड़ देती है. देखना होगा इस बार क्या होता है.

Photo: Instagram @shyampathak01

शो में पोपटलाल का रोल श्याम पाठक प्ले करते हैं. वो तारक मेहता की शुरुआत से इसके साथ जुड़े हुए हैं. वो फैंस के फेवरेट कैरेक्टर्स में गिने जाते हैं.

Photo: Social Media

Read Next