28 JAN 2026
Photo: Screengrab
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पतंग महोत्सव चल रहा है. इस प्लॉट का सबसे बड़ा ट्विस्ट पोपटलाल हैं.
Photo: Screengrab
सालों के इंतजार के बाद एक बार फिर पोपटलाल की शादी का संयोग बना है. उन्हें दुल्हन भी मिल गई है.
Photo: Instagram @sonysab
लेकिन इस शादी को लेकर एक शर्त है. शो की पूरी टीम जयपुर में है. वहां पतंग कॉम्पिटिशन चल रहा है.
Photo: Instagram @sonysab
इस चैलेंज में पोपटलाल की जंग होगी जयपुर की बबली से. जो भी बबली की पतंग काटेगा, वरमाला उसके गले में सजेगी.
Photo: Instagram @sonysab
वीडियो में पोपटलाल बबली के पास जाकर पूछता है- अगर आपको ऐतराज ना हो तो क्या मैं आपकी पतंग काट सकता हूं?
Photo: Screengrab
बबली ने इतराकर कहा- इतना कॉन्फिडेंस? लड़की समझकर धोखा मत खा जाना. हम भी जिगरा रखते हैं.
Photo: Screengrab
बबली की पतंग जिसने भी काटी ना, वरमाला उसके ही गले में जाएगी. ये सुनकर पोपटलाल कहते हैं- चाहे जो भी हो जाए, पतंग काटनी पड़ेगी.
Photo: Screengrab
पतंग महोत्सव का ये प्रोग्राम पोपटलाल की जिंदगी में आर या पार की सिचुएशन लेकर आया है. देखना होगा उनके सात फेरे होंगे या नहीं.
Photo: Instagram @sonysab