18 साल से दुल्हन ढूंढ रहा 'पोपटलाल', कब होगी शादी? तारक मेहता का 'अब्दुल' बोला- इंतजार...

9 JAN 2026

Photo: Instagram @shyampathak01

सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 18 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. कई किरदार हैं जो शुरू से शो के साथ बने हुए हैं.

पोपटलाल पर बड़ा खुलासा

Photo: Instagram @officialsharadsankla19

शो में पोपटलाल का रोल श्याम पाठक करते हैं. वो सीरियल के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. पोपटलाल के रोल में वो जंचते हैं.

Photo: Instagram @shyampathak01

शो में पोपटलाल की शादी कराने की कोशिश सालों से हो रही है. लेकिन बेचारे पोपटलाल का शादी का सपना 18 सालों में पूरा नहीं हो पाया है.

Photo: Instagram @shyampathak01

उसे लड़की से प्यार होता है. लेकिन शादी होने तक कुछ ना कुछ पंगा हो जाता है. तो क्या कभी शो में पोपटलाल की शादी होगी, अब्दुल का रोल करने वाले शरद सांकला ने इसका खुलासा किया है.

Photo: Instagram @officialsharadsankla19

The Awaara Musaafir Show में शरद ने कहा- पोपटलाल की शादी होगी. वो कैरेक्टर को हमने ऐसा रखा है, अगर अभी उसकी शादी हो गई तो वो अपने कैरेक्टर में बंध जाएगा.

Photo: Instagram @officialsharadsankla19

''इसीलिए अभी तक राइटर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर ने उसकी शादी नहीं की. वो देखना चाहते हैं कितना खिल सकता है वो किरदार, कितना उसके साथ खेल सकते हैं.''

Photo: Instagram @shyampathak01

''शो में सबसे ज्यादा खींचातानी पोपटलाल की होती है. देखते हैं असित भाई करेंगे तो शादी होगी. शादी तो कंफर्म होगी लेकिन डिपेंड करता है कब होगी. जैसे पोपटलाल इंतजार कर रहे हैं. जनता भी इंतजार कर रही हैं.''

Photo: Instagram @officialsharadsankla19

अब्दुल ने पॉडकास्ट में ये भी बताया कि प्रोड्यूसर असित मोदी ने अपने शो से किसी को नहीं निकाला है. जो भी कैरेक्टर शो से जाते हैं वो उस एक्टर का फैसला होता है.

Photo: Instagram @officialsharadsankla19

Read Next