29 JAN 2026
Photo: Instagram @iamsunnydeol
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. मूवी ने 230 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
फिल्म की इस सक्सेस से सनी देओल भी काफी खुश हैं. इंस्टा पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने नया वीडियो पोस्ट किया है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
इसमें वो बॉर्डर का दमदार डायलॉग बोलते हुए दिख रहे हैं. वो फैंस से पूछते हैं- आवाज कहां तक गई, आपके दिलों तक.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
आपको मेरी बॉर्डर बहुत पसंद आई. थैंक्यू सो मच. मुझे आप सभी से बेहद प्यार है. ये कहते हुए सनी फैंस को फ्लाइंग kiss देते हैं.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखी. सनी ने कैप्शन में भी अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
वो लिखते हैं- मेरी, आपकी, हमारी बॉर्डर 2 को इतना प्यार देने के लिए... आप सभी को बहुत सारा प्यार.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
वीडियो देखकर लगता है सनी देओल किसी हिल स्टेशन पर हैं. वहां पर हुई बर्फबारी की झलक वीडियो में देखने को मिलती है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
फैंस का मानना है सनी अपने मनाली स्थित घर पर हॉलिडे मना रहे हैं. अक्सर वो अपने फार्म हाउस पर जाकर वक्त बिताते हैं.
Photo: Instagram @iamsunnydeol