'ये खड़ा है हिंदुस्तान...' , बॉर्डर 2 के इवेंट में सनी की ललकार, हीरोइन संग झूमे वरुण धवन

15 JAN 2026

Photo: Yogen Shah 

फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. बुधवार को गोवा में म्यूजिकल लॉन्च इवेंट रखा गया.

बॉर्डर 2 का म्यूजिकल इवेंट

Photo: Yogen Shah 

कारवार नेवल बेस पर इंडियन नेवी को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया गया. सनी देओल ने INS विक्रांत को विजिट किया.

Photo: Yogen Shah 

इवेंट में सनी देओल ने बॉर्डर 2 के अपने आइकॉनिक डायलॉग 'आवाज कहां तक जानी चाहिए..' बोलकर समां बांधा. फैंस ने इसे माइक ड्रॉप मोमेंट कहा.

Video: Social Media

सनी ने नौसेना के जवानों में अपने दमखम से जोश भर दिया. एक्टर ने नौसेना के जवानों संग फोटोज क्लिक कराईं.

Photo: Yogen Shah 

सनी ने टीजर में दिखा उनका पाकिस्तान को ललकारने वाला डायलॉग 'ये खड़ा है हिंदुस्तान...' भी स्टेज से बोला. उनकी ये ललकार सुनकर सबके रौंगटे खड़े हो गए.

Video: Social Media

वरुण धवन ने फिल्म की अपनी हीरोइन माधा राणा संग सॉन्ग 'प्यारी लगे' पर रोमांटिक डांस किया. इस गाने को सिंगर विशाल मिश्रा ने गाया है.

Photo: Yogen Shah 

Photo: Yogen Shah 

फिल्म में वरुण और मेधा की जोड़ी बनी है. वरुण ने इवेंट में 'संदेशे आते हैं' गाने पर नौसेना के जवानों संग डांस किया.

बॉर्डर 2 का ये इवेंट धमाकेदार था. ऑडियंस को यहां दिलजीत दोसांझ की कमी खली. म्यूजिकल इवेंट से वो नदारद दिखे.

Photo: Yogen Shah 

सनी-वरुण की ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.

Photo: Yogen Shah 

Read Next