करोड़ों कमाती हैं अर्चना, पहनी रॉयल डायमंड रिंग, कीमत में खरीद सकते हैं लग्जरी अपार्टमेंट

13 Jan 2026

Photo: Youtube/Screengrab

अर्चना पूरन सिंह के नए व्लॉग में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पीछे के पीछे की मस्ती को देखा जा सकता है. ये नया वीडियो मौज-मस्ती से भरा है.

अर्चना ने पहनी महंगी रिंग

Photo: Youtube/Screengrab

व्लॉग में अर्चना, दर्शकों को शूट के दिन घर पर अपनी तैयारी के बारे में बताती हैं. इसके बाद वो शो पर पहुंचती हैं.भारतीय महिला क्रिकेट टीम वाले एपिसोड का BTS उन्होंने दिया.

Photo: Youtube/Screengrab

सेट पर पहुंचने के बाद अर्चना तुरंत हेयर और मेकअप के लिए बैठ जाती हैं. उसके बाद वे कीकू शारदा की वैनिटी वैन में जाकर उनसे गपशप करती हैं.

Photo: Youtube/Screengrab

यहां अर्चना कहती हैं कि नेटफ्लिक्स पर आने के बाद किसी को आइडिया नहीं था कि शो का दूसरा सीजन आ भी पाएगा या नहीं. लेकिन शायद वो 40 सीजन तक पहुंच जाएं.

Photo: Youtube/Screengrab

अर्चना, सेट पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से मिलती हैं और उन्हें कॉम्प्लिमेंट देती हैं. फिर वो कृष्णा अभिषेक के पास जाती हैं. कृष्णा उनके 'लाफ्टर शेफ' में हिस्सा लेने पर बात करते हैं.

Photo: Youtube/Screengrab

कॉमेडियन कहते हैं कि मेकर्स चाहते हैं अर्चना शो पर आएं लेकिन उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते. सिर्फ नेटफ्लिक्स अफोर्ड कर सकता है. अर्चना ने कहा कि नेटफ्लिक्स खुद कृष्णा को अफोर्ड नहीं कर सकता.

Photo: Youtube/Screengrab

इसके बाद सुनील ग्रोवर की बारी आती है. अर्चना उनकी वैनिटी वैन में जाकर उनसे मिलती हैं. सुनील उनकी बड़ी-सी डायमंड रिंग को कैमरा को दिखाते हैं. वो कहते हैं, 'ये मुंबई के वर्ली में 7 बेडरूम, किचन, हॉल वाले फ्लैट की कीमत जितनी है.'

Photo: Youtube/Screengrab

सुनील पूछते हैं, 'जब हम आपका मजाक उड़ाते हैं तो आपको कैसा लगता है?' अर्चना ने कहा, 'मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगता. तुम सब मेरे अपने हो, तुम कुछ भी कह सकते हो. कोई और बाहर का बोल के तो देखे कुछ.'

Photo: Youtube/Screengrab

Read Next