मिट्टी के चूल्हे पर रोटी सेंक रहा मशहूर एक्टर, सलमान-आमिर की नकल कर लूटी थी लाइमलाइट

15 JAN 2025

Photo: Instagram @Whosunilgrover

सलमान खान, आमिर खान की नकल कर वाहवाही लूटने के बाद सुनील ग्रोवर अब चूल्हे पर रोटी पकाते दिखे. 

सुनील का मजेदार वीडियो

Photo: Instagram @Whosunilgrover

आखिर ऐसा क्या हो गया जो एक्टर को ये सब करना पड़ रहा है. लेकिन वो कहते हैं ना- सुनील ग्रोवर जो करें वो कमाल है!

Photo: Instagram @Whosunilgrover

सुनील अपने इन्हीं अतरंगी हरकतों के लिए फैंस के चहेते हैं. वो अक्सर कुछ नया कर गुजरते हैं. 

Photo: Instagram @Whosunilgrover

कभी वो ई-रिक्शा चलाते, तो कभी ढाबे पर बरतन मांजते. इस बार वो जमीन पर बैठे मिट्टी के चूल्हे पर रोटी सेंकते दिखे. 

Photo: Instagram @Whosunilgrover

सुनील बेहद पारंपरिक तरीके से हाथ से थपथपा कर गोल रोटी बनाते हुए नजर आए. कैप्शन में उन्होंने लिखा- फ्रेंड्स रोटी खा लो. 

Photo: Instagram @Whosunilgrover

सुनील का ये मस्तमौला अंदाज फैंस के दिल में घर कर गया. उन्होंने एक्टर की जमकर तारीफ की. 

Photo: Instagram @Whosunilgrover

वहीं सेलेब्रिटी डांसर मुक्ति मोहन ने लिखा- सूरज गोल, चंदा गोल, पाजी की रोटी गोल-गोल. देसी शेफ भूख लग गई ये देखकर.

Photo: Instagram @Whosunilgrover

वहीं यूजर्स ने लिखा- पाजी एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे. इतना मशहूर होकर भी डाउन-टू-अर्थ कोई कैसे हो सकता है.

Photo: Instagram @Whosunilgrover

Read Next