'बॉर्डर 2' के इवेंट में क्यों रो पड़े सुनील शेट्टी? बेटे अहान ने संभाला, बोले- हमारा देश...

13 Jan 2026

(Photo: Instagram @ahan.shetty)

बॉर्डर 2 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है. फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म से अहान शेट्टी 5 साल बाद कमबैक कर रहे हैं.

क्यों रोए सुनील शेट्टी?

(Photo: Instagram @ahan.shetty)

'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले 11 जनवरी को फिल्म का तीसरा गाना 'जाते हुए लम्हों' रिलीज हुआ. सॉन्ग लॉन्च इवेंट में सुनील शेट्टी बेटे अहान संग पहुंचे थे. 

(Photo: Instagram @ahan.shetty)

सुनील शेट्टी ने ही 'जाते हुए लम्हों' गाना लॉन्च किया. इस दौरान सुनील शेट्टी की आंखों में आंसू आ गए. वो स्टेज पर इमोशनल होते दिखे. फिर बेटे अहान ने उन्हें संभाला. 

(Photo: Instagram @ahan.shetty)

दरअसल, आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी दिखाई दिए थे. पहली फिल्म का गाना 'जाते हुए लम्हों' सुनील शेट्टी के दिल के काफी करीब है.

Video: Social Media

लेकिन इस बार 'जाते हुए लम्हों' गाने में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं.

(Photo: Instagram @ahan.shetty)

ऐसे में गाना सुनकर सुनील शेट्टी को पुराने दिन याद आ गए. वो बोले- पहले बॉर्डर में रूप सिंह राठौड़ जी ने ये गाना मेरे लिए गाया था. ये एक आइकॉनिक सॉन्ग है. अब मेरा बेटा अहान इस गाने का हिस्सा है.

(Photo: Instagram @ahan.shetty)

इस दौरान स्टेज पर ही सुनील शेट्टी इमोशनल हो गए. नम आंखों से उन्होंने बेटे की फिल्मी जर्नी पर भी बात की. उन्होंने कहा- ये अहान की दूसरी फिल्म है. 

Video: Social Media

'इतनी बड़ी फिल्म मिलना...ये बहुत ही जिम्मेदारी वाली फिल्म है. अहान जब फिल्म कर रहे थे, मैंने तभी उनसे कह दिया था कि ये सिर्फ फिल्म नहीं है, बल्कि ये जिम्मेदारी भी है.'

Photo: Screengrab

'हमारा देश अगर आज प्रगति के लिए जाना जाता है तो भारत देश करेज के लिए भी जाना जाता है. इसलिए मैंने अहान से कहा कि जो भी करो दिल से करो.' 

(Photo: Instagram @ahan.shetty)

'जाते हुए लम्हों' गाने की बात करें तो इसे फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फैंस गाने को आइकॉनिक बता रहे हैं. 

(Photo: Instagram @ahan.shetty)

'बॉर्डर 2' के लिए इस गाने को मिथुन ने रीक्रिएट किया है. गाने को इस बार सिंगर विशाल मिश्रा और रूप सिंह राठौड़ ने मिलकर बहुत ही खूबसूरती से गाया है. 

(Photo: Instagram @ahan.shetty)

Read Next