6 JAN 2026
Photo: Instagram @sudhaachandran
टीवी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने नए साल के मौके पर अपने घर पर माता की चौकी रखी थी. फैमिली मेंबर्स और इंडस्ट्री के दोस्तों ने माता रानी का आशीर्वाद लिया था.
Photo: Instagram @sudhaachandran
पूजा से सुधा का एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें वो बेसुध होकर नाचती, गाती और इमोशनल होती नजर आईं. एक्ट्रेस का बदला रूप देख लोगों ने उनका मजाक उड़ाया.
Photo: Instagram @sudhaachandran
किसी ने कहा कि उन पर माता रानी आई हैं. तो किसी ने उनके मां की भक्ति में बेसुध होकर झूमने को ड्रामा बताया. ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.
Photo: Instagram @sudhaachandran
जूम संग बातचीत में उन्होंने कहा- ये ऐसा मोमेंट है जो सभी जीना चाहते हैं. मां शक्ति आपके अंदर आकर वो एनर्जी दे रही है.
Photo: Instagram @sudhaachandran
मैं उन खुशनसीब आत्माओं में से एक हूं. मेरे जरिए लोगों को वो ब्लेसिंग्स मिल रही हैं. ये मेरी जिंदगी का सबसे हैप्पी मोमेंट है.
Photo: Instagram @sudhaachandran
ट्रोल्स पर भड़कते हुए वो कहती हैं- मैं यहां किसी को जस्टिफाई देने के लिए नहीं हूं. जिंदगी को लेकर मेरी एक सोच है. कुछ कनेक्शन हैं जिनकी मैं इज्जत करती हूं.
Photo: Instagram @sudhaachandran
मुझे लोगों से कोई लेना देना नहीं है. जो ट्रोल करते हैं अच्छी बात है, खुश रहें अपनी जिंदगी में. उन लाखों लोगों का क्या, जो इससे जुड़ते हैं, इसे फील करते हैं? मेरे लिए वो जरूरी है.
Photo: Instagram @sudhaachandran
मैंने अपनी जिदंगी में कभी नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे. मेरे एक्सीडेंट के बाद लोगों ने कहा कि तुम बेवकूफी कर रही हो. लेकिन जब वो चीज सक्सेस स्टोरी बनती है, लोग उसी के बारे में चर्चा करते हैं.
Photo: Instagram @sudhaachandran
भक्ति एक पर्सनल इश्यू है. मैं किसी की भक्ति को जज और क्रिटिसाइज नहीं करती. मैं किसी ट्रोलर के सवाल-जवाबों के प्रति जवाबदेह नहीं हूं.
Video: Social Media
सुधा ने साफ कहा कि मैं सेल्फ मेड वुमन हूं. मैं अपनी जिंदगी को गरिमा, सम्मान और भगवान के आशीर्वाद के साथ जीती रहूंगी.
Photo: Instagram @sudhaachandran