6 Jan 2026
Photo: Instagram @sophieshine93
भारतीय पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. शिखर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन संग दूसरी शादी करने जा रहे हैं.
Photo: Instagram @sophieshine93
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, शिखर धवन फरवरी के तीसरे हफ्ते में सोफी संग सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाएंगे.
Photo: Instagram @sophieshine93
बताया जा रहा है कि शिखर धवन और सोफी की ग्रैंड वेडिंग दिल्ली में होगी. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
Photo: Instagram @sophieshine93
शादी की रिपोर्ट्स वायरल होते ही फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर शिखर धवन और सोफी की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई और दोनों कब कहां मिले थे?
Photo: Instagram @sophieshine93
शिखर धवन ने एक प्रोडक्ट के प्रमोशनल वीडियो में बताया था कि उनकी सोफी से पहली मुलाकात दुबई में हुई थी.
Photo: Instagram @sophieshine93
दुबई के रेस्टोरेंट में सोफी को देखते ही शिखर धवन आकर्षित हो गए थे. वो उन्हें काफी खूबसूरत लगी थीं.
Photo: Instagram @sophieshine93
दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे उनका रिश्ता प्यार में बदल गया. IPL 2024 के दौरान सोफी को कई मौकों पर शिखर धवन के साथ देखा गया था.
Photo: Instagram @sophieshine93
गर्लफ्रेंड सोफी शाइन संग रिश्ता कंफर्म करने के बाद से शिखर धवन हर जगह लेडी लव संग ही नजर आते हैं. वेकेशन से लेकर पार्टीज तक दोनों की केमिस्ट्री चर्चा में रहती है.
Photo: Instagram @sophieshine93
शिखर और सोफी साथ में मेड फॉर ईच अदर लगते हैं. अब दोनों शादी करके हमेशा के लिए दो से एक होने जा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन संग शिखर धवन की ये दूसरी शादी होगी.
Photo: Instagram @sophieshine93
शिखर धवन की पहली शादी साल 2012 में आएशा मुखर्जी से हुई थी. मगर 11 साल बाद 2023 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
Photo: Instagram @sophieshine93
तलाक के बाद सोफी शाइन, शिखर धवन की जिंदगी में प्यार की बहार लेकर आईं. दोनों अब शादी करके एक होने जा रहे हैं.
Photo: Instagram @sophieshine93