17 Jan 2026
Photo: Instagram/@duttsanjay
संजय दत्त बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने एक नहीं बल्कि तीन 1000 करोड़ी फिल्मों में काम किया है. उनकी पिक्चर 'धुरंधर' देशभर में छाई हुई है.
Photo: Instagram/@duttsanjay
संजय दत्त ने फिल्म 'धुरंधर' में कराची के फेमस पुलिस अफसर चौधरी असलम खान का रोल निभाया है. अपने छोटे-से रोल से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता.
Photo: Instagram/@duttsanjay
'धुरंधर' पिछले डेढ़ महीने से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
Photo: Instagram/@duttsanjay
इस बीच संजय दत्त की दमदार वीडियो सामने आई है. इसमें उन्हें टेस्ला का साइबर ट्रक ड्राइव करते देखा जा सकता है. ये ट्रक किसी के लिए होश उड़ाने के लिए काफी है.
Photo: Instagram
फैंस के फेवरेट संजू बाबा, मुंबई की सड़कों पर अपना टेस्ला का साइबर ट्रक फ्लॉन्ट करते नजर आए. इस ट्रक की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
Photo: Screengrab
संजय दत्त का ये साइबरट्रक अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है. यूएस में इसकी कीमत 80000 डॉलर यानी लगभग 72 लाख रुपये है. इसकी कार की बॉडी बुलेटप्रूफ है.
Photo: Instagram/@duttsanjay
'धुरंधर' के बाद अब संजय दत्त फिल्म 'द राजा साब' में नजर आ रहे हैं. इसमें एक्टर ने मायावी विलेन का रोल निभाया है. पिक्चर के हीरो पैन इंडिया स्टार प्रभास हैं.
Photo: Instagram/@duttsanjay