11 JAN 2026
Photo: Instagram @divasana
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर सना मकबूल इस्लाम धर्म से आती हैं, लेकिन वो रूढ़िवादी परंपरा को दरकिनार कर बेहद बेबाक तरीके से जीना पसंद करती हैं.
Photo: Instagram @divasana
सना को अक्सर हिजाब ना पहनने और वेस्टर्न पहनावे के लिए ट्रोल किया जाता है. इस पर सना ने नाराजगी जाहिर की है.
Photo: Instagram @divasana
फ्री प्रेस जर्नल से सना ने कहा- मेरी बड़ी बहन है जो हिजाब पहनती है, मैं नहीं हिजाब नहीं पहनती. इसमें क्या गलत है.
Photo: Instagram @divasana
मैं अगर छोटी ड्रेस पहनती हूं तो ये मेरी मर्जी है. मैं अगर स्विम सूट पहनकर रास्ते पर भी निकल जाऊं, तो भी वो मेरी मर्जी है.
Photo: Instagram @divasana
मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों इतना जज करते हैं. लोग बस कमेंट करना जानते हैं. ये सही नहीं है.
Photo: Instagram @divasana
सना ने आगे कहा- मेरी बहन पहनती है हिजाब मैं नहीं पहनती. मुझे सही नहीं लगता. आप उसे बिल्कुल भी हिजाब के बिना नहीं देखोगे.
Photo: Instagram @divasana
मतलब वो हाफ स्लीव्स तक नहीं पहनती है. आप उसे हमेशा फुल स्लीव्स में देखोगे. मेरी एक और बहन है उसे भी आप ऐसे ही देखोगे.
Photo: Instagram @divasana
सना गुस्सा जताते हुए कहती हैं- फिर आप मुझ जैसी एक बहन देखोगे जो उनसे बिल्कुल ही अलग है, तो आप जज करने लग जाओगे. क्यों?
Photo: Instagram @divasana