20 साल बाद उस गाने पर नाचीं संभावना, ज‍िसने बदल दी तकदीर, दी शोहरत

29 Jan 2026

PHOTO: Screengrab 

कैसे बदली संभावना की जिंदगी?

कई बार एक गाना या फिल्म किसी कलाकार की जिंदगी बदल देता है. भोजपुरी हसीना संभावना सेठ के साथ भी ऐसा ही हुआ.

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

संभावना ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें उन्होंने 20 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 36 चाइना टाउन के सॉन्ग 'आशिकी में तेरी' को रीक्रेएट किया है.

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

36 चाइना टाउन का ये गाना एक्ट्रेस की जिंदगी के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसके बाद उनकी किस्मत ने यूटर्न लिया. आज संभावना इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. 

PHOTO: Screengrab

वीडियो के कैप्शन में संभावना ने गाने के बाद मिली सक्सेस का जिक्र किया है. वो लिखती हैं कि 20 साल बाद अपना लीड ट्रैक दोबारा रीक्रिएट कर रही हूं. 

Video: Instagram @sambhavnasethofficial

'ताकि तुम्हें और खुद को याद दिला दूं कि अपने बेस्ट मोमेंट्स को दोबारा जीने के लिए कभी देर नहीं होती. लेजेंडरी बने रहो.' '36 चाइना टाउन के 20 साल.'

PHOTO: Screengrab

'आज भी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अभी भी याद है वो दिन जब ये गाना मुझे मिला और एक प्रोड्यूसर ने कहा- ये तेरा लाइफ चेंजिंग गाना होगा.'

PHOTO: Screengrab

'इस गाने के बाद जितने शोज मैंने किए, उसने मुझे मेरी पहली कार दी, घर दिया, शोज दिए. इस गाने से मुझे वो सब मिला, जो इंसान सालों के संघर्ष के बाद सपने में सोचता है.'

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

'हिमेश रेशमिया जी शुक्रिया ये गाना सभी जनरेशन्स को देने के लिए.' 36 चाइना टाउन के 'आशिकी में तेरी' गाने को हिमेश रेशामिया और सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है. 

PHOTO: Screengrab

Read Next