तलाक के बाद सलमान के दोस्त संग जुड़ा माही का नाम, भड़कीं दबंग खान की बहन- कैसी दुनिया...

12 JAN 2026

(Photo: Instagram @mahhivij, @arpitakhansharma)

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने जब से जय भानुशाली संग तलाक का ऐलान किया है, तभी से वो सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले एलिमनी को लेकर और अब डेटिंग को लेकर उनका नाम चर्चा में है.

अर्पिता को किसपर आया गुस्सा?

(Photo: Instagram @mahhivij)

दरअसल, जय भानुशाली संग तलाक के ऐलान के बाद बीते दिनों माही ने खास दोस्त नदीम के बर्थडे पर उनके साथ एक फोटो शेयर किया था. फोटो के साथ माही ने नदीम के लिए लंबा कैप्शन भी लिखा था.

(Photo: Instagram @mahhivij)

माही ने पोस्ट में नदीम को आई लव यू बोला था. उन्हें अपना घर, सुकून बताया था. मगर माही के इस पोस्ट का लोगों ने गलत मतलब निकाल लिया.

(Photo: Instagram @mahhivij)

देखते ही देखते एक्ट्रेस की पोस्ट वायरल हो गई और उन्हें दोस्त नदीम संग लिंक किया जाने लगा. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि माही शायद नदीम को डेट कर रही हैं. 

(Photo: Instagram @mahhivij)

बता दें कि नदीम बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के काफी करीबी दोस्त हैं. वो सलमान के प्रोडक्शन हाउस का काम संभालते हैं. सलमान के परिवार संग भी नदीम का खास बॉन्ड है. 

(Photo: Instagram @mahhivij)

ऐसे में नदीम की माही संग उड़ रही डेटिंग की अफवाहों से खान परिवार भी दुखी है. सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अब वायरल खबरों पर रिएक्ट किया है और नदीम के सपोर्ट में पोस्ट शेयर किया है. 

(Photo: Instagram @arpitakhansharma)

अर्पिता खान ने एक वायरल पोस्ट री-शेयर करके लिखा- नदीम, अगर आप जैसे इंसान को इन चीजों के लिए कॉल आउट किया जा सकता है तो मुझे समझ नहीं आता कि हम किस दुनिया में रह रहे हैं. 

(Photo: Instagram @arpitakhansharma)

बता दें कि नदीम संग अपनी डेटिंग की खबरों पर माही ने भी रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने उनकी इमेज खराब करने वालों की जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए. 

(Photo: Instagram @arpitakhansharma)

Read Next