कपड़ों पर मिट्टी-कीचड़ में फंसी गाड़ी, धोनी संग सलमान का एडवेंचर, एपी ढिल्लों ने दिखाई झलक

14 Jan 2026

Photo: Instagram @apdhillon

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और महेंद्र सिंह धोनी एक दूजे संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. अब एक फ्रेम में दोनों को साथ देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं. 

सलमान संग दिखे धोनी

Photo: Screengrab

दरअसल, सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में एपी ढिल्लों, सलमान खान और एमएस धोनी संग चिल मोड में दिखाई दे रहे हैं.

Photo: Instagram @apdhillon

तीनों दिग्गज सितारों ने एक साथ एडवेंचरस आउटिंग की. तस्वीरें सलमान खान के फार्महाउस पनवेल की बताई जा रही हैं. 

Photo: Instagram @apdhillon

तस्वीरों में सलमान खान, महेंद्र सिंह धोनी और एपी ढिल्लों कीचड़ में एडवेंचरस आउटिंग एन्जॉय करते दिखे. 

Photo: Instagram @apdhillon

एक तस्वीर में सलमान, धोनी और एपी ढिल्लों मुस्कुराकर कैमरे को पोज देते दिखे. उनके कपड़े कीचड़ में सने हुए हैं. तीनों के चेहरे की चमक देखकर उनकी खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं.

Photo: Instagram @apdhillon

तीनों ने फार्महाउस पर ऑल-टेरेन व्हीकल (ATV) से ऑफ रोडिंग राइड भी एन्जॉय की. कीचड़ में उनकी ATV बुरी तरह फंस गई. सिंगर ने कैप्शन में लिखा- आपको क्या लगता है कि इसे किसने क्रैश किया?

Video: Instagram @apdhillon

इतना तो तय है कि आपने इन तीनों दिग्गज सितारों का ऐसा मस्तीभरा अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा. 

Photo: Screengrab

एपी ढिल्लों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैंस तीनों दिग्गज सितारों को एक ही फ्रेम में देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

Photo: Instagram @apdhillon

Read Next