10 Jan 2026
PHOTO: Social Media
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सूर्या और राम चरण गुरुवार को सूरत में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के सीजन तीन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे.
PHOTO: Social Media
इन सितारों की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Video: Social Media
एक वीडियो में राम चरण और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक-दूसरे से बात करते दिख रहे हैं. तभी अमिताभ आए, तो राम फटाक से उनके पास गए और गले लगाकर बधाई दी.
Video: Social Media
राम चरण ने अमिताभ को उनकी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की सफलता के लिए मुबारकबाद दी. बिग बी एक्टर से फिल्म के VFX पर बात करते दिखे.
PHOTO: Social Media
दूसरे वीडियो में अक्षय कुमार मैदान पर सूर्या और राम के साथ कैच खेलते नजर आए. वो उन्हें चिढ़ा-चिढ़ाकर हंसाते रहे.
Video: Social Media
एक और क्लिप में सूर्या, अक्षय और राम चरण पैपराजी के कैमरे पर पोज देते दिखे.
PHOTO: Social Media
ISPL सीजन 3 में बॉलीवुड, क्रिकेट और साउथ के दिग्गजों को साथ देखकर फैन्स का दिल खुशी से झूम उठा है.
PHOTO: Social Media
ISPL सीजन 3 शुक्रवार को सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में शुरू हुआ. ये एक महीने लंबा टेनिस-बॉल T10 क्रिकेट का धमाकेदार फेस्टिवल है, जो भारत की स्ट्रीट क्रिकेट कल्चर को जश्न मनाता.
PHOTO: Social Media