प्रेग्नेंट महिलाओं लिए नया रियलिटी शो लेकर आईं रूबीना, देंगी जरूरी प्रेग्नेंसी टिप्स

30 Jan 2026

Photo: Instagram @rubinadilaik

रूबीना का नया रियलिटी शो

टीवी एक्ट्रेस रूबीना दलैक पिछले कुछ दिनों से अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में थीं. कहा जाने लगा कि वो एक बार फिर मां बनने वाली हैं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

हालांकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं निकली. बल्कि ये तो रूबीना के नए रियलिटी शो के लिए प्रमोशन स्ट्रेटेजी का अनोखा हिस्सा था. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

इंडिया टुडे/आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, रूबीना का ये शो प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए होने वाला है. अब एक्ट्रेस ने खुद एक वीडियो जारी करके इसकी न्यूज भी दी है.

Photo: Instagram @rubinadilaik

रूबीना ने बताया है कि उनका शो सिर्फ उन प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए होगा, जो अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी तीन महीनों में हैं. वो इस शो के जरिए फ्यूचर मॉम्स को स्टार बनाने वाली हैं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

रूबीना ने वीडियो में बताया है कि जब वो पहली बार मां बनने वाली थीं, तब उनके परिवार में हर कोई खुश था. लेकिन प्रेग्नेंसी में होने वाले मूड स्विंग्स ने उन्हें परेशान कर दिया था.

Video: Instagram @rubinadilaik

उनका कहना है कि जैसे एक मां का दर्द सिर्फ दूसरी मां ही समझ सकती है. वैसे ही एक होने वाली मां का दर्द, दूसरी होने वाली मां ही समझ सकती है. इसलिए वो अपना ब्रैंड न्यू शो ला रही हैं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

इसमें वो होने वाली मांओं के साथ खूब सारी मस्ती और टास्क करेंगी. ये शो सिर्फ द लिटल अड्डा कंपनी के यूट्यूब चैनल पर ही स्ट्रीम किया जाएगा, जो बहुत जल्द देखने भी मिलेगा.

Photo: Instagram @rubinadilaik

Read Next