15 Jan 2026
PHOTO: Instagram @iridhidogra
ब्रेकअप या तलाक कभी आसान नहीं होते, खासकर सेलिब्रिटी कपल्स के लिए जिनकी पर्सनल लाइफ कभी पर्सनल नहीं रहती.
PHOTO: Instagram @iridhidogra
फैंस उनकी लव स्टोरी को सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन जब चीजें बिगड़ती हैं, तो उसे भी करीब से देखते हैं. ऐसे मोमेंट्स को उन्हें मैच्योरिटी से हैंडल करना पड़ता है.
PHOTO: Instagram @iridhidogra
रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने अपने तलाक को काफी ग्रेस के साथ हैंडल किया. कपल ने 2011 में शादी की थी और 8 साल बाद 2019 में इनका तलाक हो गया.
PHOTO: Instagram @iridhidogra
हाल ही में बालाजी टेलीफिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में रिद्धि ने अपने डिवोर्स के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि अलग होने के बावजूद दोनों आज भी दोस्त बने हुए हैं.
PHOTO: Instagram @iridhidogra
उन्होंने कहा कि मेरे एक्स-हसबैंड राकेश और मैं आज भी बहुत करीबी दोस्त हैं. हमने शादी खत्म करके अपनी दोस्ती को सच में बचा लिया.
PHOTO: Instagram @iridhidogra
क्योंकि पार्टनर के तौर पर हम एक-दूसरे के लिए सही नहीं थे. लेकिन सच में हम लोग बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम एक-दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं.
PHOTO: Instagram @iridhidogra
हम एक-दूसरे के सीक्रेट्स दबा कर रखते हैं. वक्त कैसा भी हो. हम हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. रिद्धि ने अपनी बातों से ये साफ किया कि अलगाव हमेशा कड़वा या दुश्मनी भरा नहीं होता.
PHOTO: Instagram @iridhidogra
रिद्धि ने हमेशा राकेश का ऑनलाइन ट्रोल्स से बचाव किया है. खासकर 2021 में बिग बॉस ओटीटी के दौरान जब वो शमिता शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में थे.
PHOTO: Instagram @iridhidogra