'प्यार में लकी हो सकती हूं', लव लाइफ पर बोलीं रश्मि, तलाक ने तोड़ा था दिल

14 JAN 2026

Photo: Instagram @imrashamidesai

रश्मि देसाई का मानना है वो प्यार में लकी हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि शो 'दिल से दिल तक' खत्म होने के बाद एक बात उनके जहन में बैठ गई.

प्यार पर बोलीं रश्मि

Photo: Instagram @imrashamidesai

जूम संग बातचीत में उन्होंने कहा, वो बात जो मेरे दिमाग में बस गई वो ये कि आपको बस बहते रहना है. (डिमांड ठीक है, लेकिन उसमें बहते रहो. )

Photo: Instagram @imrashamidesai

रश्मि ने आगे कहा, चीजों को पकड़े मत रहो. बस बहते रहो. मुझे बहुत डर लगता था किसी के मेरी जिंदगी में आने से. क्योंकि मेरे अपने अनुभव हैं.

Photo: Instagram @imrashamidesai

लेकिन अब मुझे एहसास हो गया है कि प्यार के मामले में मैं भी खुश रह सकती हूं. और मुझे लगता है जब होना होगा, तो हो जाएगा.

Photo: Instagram @imrashamidesai

रश्मि ने बताया कि कैसे उनके पॉडकास्ट में आई सभी सेलिब्रिटी जोड़ियां ने एक दायरा सीमित किया हुआ है.

Photo: Instagram @imrashamidesai

वो कहती हैं- सभी कपल्स के बीच रिस्पेक्ट की एक बाउंड्री होती है. अगर कोई प्यार करता है और चाहता है, तो वो उसे मैंटेन करेगा.

Photo: Instagram @imrashamidesai

लेकिन जरूरी नहीं कि आप बोलो तो पत्थर की लकीर बन जाए. फिर भी हालातों के अनुसार सामना करना पड़ता है. जितना हो सके बहते रहो क्योंकि वो इंसान जरूरी है, हालात नहीं.

Photo: Instagram @imrashamidesai

''जब ये समझ आ जाए, तो चीजें आसान हो जाती हैं.'' वर्कफ्रंट पर बात करें तो रश्मि ने 'उतरन', 'बिग बॉस 13', 'दिल से दिल तक' जैसे टीवी शो में काम किया है. उनका नंदिश संधू संग तलाक हो चुका है.

Photo: Instagram @imrashamidesai

Read Next