15 JAN 2026
Photo: Yogen Shah
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के पावर कपल हैं. हाल ही में वे अपने एक फ्रेंड के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए थे.
Photo: Yogen Shah
गौरी खान के रेस्टोरेंट टोरी में ये फंक्शन हुआ था. ग्लिटरी आइवरी साड़ी में आलिया स्टनिंग लगीं. वहीं रणबीर ब्लैक कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट में दिखे.
Photo: Yogen Shah
पार्टी में कपल ने भांगड़ा किया. आलिया ने अपने दोस्तों संग जमकर डांस किया. रणबीर भी ढोल पर नाचते दिखे.
Video- Social Media
सोशल मीडिया पर कपल का एक वीडियो वायरल है, इसमें रणबीर का जेस्चर देख लोग उन्हें रेड फ्लैग बता रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
वीडियो में रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचने पर गाड़ी से सबसे पहले रणबीर बाहर निकलते हैं. वे पत्नी आलिया के लिए नहीं रुकते.
Photo: Yogen Shah
बल्कि सीधे जाकर रेस्टोरेंट के बाहर खड़े हो जाते हैं. आलिया फिर अकेले ही साड़ी में सजी-धजी बाहर निकलती हैं.
Photo: Yogen Shah
रणबीर उनके एंट्री गेट पर आने के बाद वेन्यू में साथ जाते हैं. ये पूरा नजारा पैप्स अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं.
Video- Social Media
सोशल मीडिया पर ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. यूजर्स ने कपल को ट्रोल किया है. उनका कहना है वे फेक पीआर कपल हैं.
Photo: Yogen Shah
एक ने लिखा- ऑनस्क्रीन ही नहीं, उनके बीच ऑफस्क्रीन भी केमिस्ट्री नहीं है. कपल ने साथ में ब्रह्मास्त्र में काम किया है. अब वो लव एंड वॉर में दिखेंगे.
Photo: Yogen Shah