15 Jan 2026
PHOTO: Instagram @nickjonas
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फैन्स के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों जब भी साथ होते हैं, अपनी केमिस्ट्री से फैन्स का दिल खुश कर देते हैं.
PHOTO: Instagram @nickjonas
निक और प्रियंका ने हाल ही में अपनी बेटी मालती के साथ फैमिली वेकेशन एंजॉय करने के लिए समय निकाला.
PHOTO: Instagram @nickjonas
निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके अपने फैमिली वेकेशन की झलक दिखाई है.
PHOTO: Instagram @nickjonas
वेकेशन पर निक और प्रियंका पूल में रोमांटिक होते दिखे. प्रियंका, निक की बांहों में नजर आ रही हैं.
PHOTO: Instagram @nickjonas
मालती ट्यूब पर फ्लोट करते हुए अपने पापा के कंधे पर हाथ रखे आराम से बैठी हैं. इंटीमेट फ्रेम तीनों के बीच एक शांत, प्यार भरा मोमेंट कैप्चर करता है.
PHOTO: Instagram @nickjonas
दूसरी तस्वीर में निक फोटोग्राफर बन प्रियंका की तस्वीरें खींच रहे हैं, जो पूल में पोज दे रही हैं. जबकि मालती अपने पापा की गोद में शांति से बैठी अपनी मम्मी की फोटो क्लिक होते देख रही हैं.
PHOTO: Instagram @nickjonas
बाकी तस्वीरों में निक अपने दोस्त के साथ बैठकर चिल कर रहे हैं. उन्होंने बेटी मालती के अपकमिंग 4 बर्थडे का हिंट भी दिया.
PHOTO: Instagram @nickjonas