14 Jan 2026
Photo: Instagram @priyankachopra
गॉर्जियस डीवा प्रियंका चोपड़ा का फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा फैंस को क्रेजी कर देता है. प्रियंका अपने हर लुक में कहर ढाती हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका चोपड़ा ने अब व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में अपनी कुछ किलर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे नजरें हटाना भी मुश्किल है.
Photo: Instagram @priyankachopra
ड्रेस संग प्रियंका ने मैचिंग बैग कैरी किया. शिमरी आईशैडो और ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने पति निक संग भी कई रोमांटिक पोज दिए हैं. दोनों एक दूजे की बांहों में देखे जा सकते हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने पति संग एक बेडरूम फोटो भी शेयर की है. तस्वीर में प्रियंका बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि निक उनकी आंखों में खोए नजर आए.
Photo: Instagram @priyankachopra
पावर कपल प्रियंका और निक की केमिस्ट्री किसी न्यूलीमैरिड कपल से कम नहीं लग रही. फैंस उनपर दिल हार रहे हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
कहना पड़ेगा प्रियंका और निक हमेशा अपने खास अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं. इस बार भी उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना कर दिया है. वैसे आपको कैसा लगा प्रियंका और निक का अंदाज?
Photo: Instagram @priyankachopra