6 JAN 2026
Photo: Instagram @priyankachopra
'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहती हैं. वो अपनी जिंदगी के खूबसूरत पल को फैंस संग शेयर करती हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने बिकिनी में अपने कुछ वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं, जिसमें वो बीच पर सुकून के पल बिताती दिखीं.
Video: Instagram @priyankachopra
पाउडर ब्लू बिकिनी में प्रियंका बेहद स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने बिकिनी संग व्हाइट और बेज कलर का श्रग कैरी किया.
Photo: Instagram @priyankachopra
बालों में मेसी बन, न्यूड नेचुरल मेकअप में प्रियंका का लुक देखते ही बनता है. 43 की उम्र में प्रियंका बिकिनी में कहर ढाती दिखीं.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने वीडियो में कहा- ऐसा लगता है जैसे इतने लंबे समय तक इतनी तेजी से दौड़ने के बाद, आप खुद को जिंदा रहने के लिए शाबाशी देना भूल जाते हैं.
Video: Instagram @priyankachopra
'यह मैं हूं, जो खुद को शाबाशी दे रही हूं, खुद के प्रति दयालु बन रही हूं और इस तरह की जिंदगी के लिए शुक्रगुजार हूं.'
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने लोगों को मैसेज दिया- सुरंग के दूसरी ओर हमेशा रोशनी होती है. इसलिए इंसान को बस विश्वास रखकर, मेहनत करके आगे बढ़ते रहने की जरूरत है.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका का ये वीडियो लोगों को इंस्पायर कर रहा है. फैंस उन्हें बेस्ट बता रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'वाराणसी' में दिखेंगी.
Photo: Instagram @priyankachopra