25 Jan 2026
Photo: Instagram @sukritikakar
बॉलीवुड सिंगर प्रकृति कक्कड़ इस समय लाइफ के हैप्पी स्पेस में हैं. प्रकृति की शादी का जश्न चल रहा है.
Photo: Instagram @sukritikakar
मेहंदी के बाद प्रकृति को पिया के नाम की हल्दी लगी. हल्दी सेरेमनी से सिंगर के कई वीडियो-फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Video: Instagram @sukritikakar
प्रकृति की बहन सुकृति कक्कड़ ने उनकी हल्दी सेरेमनी की झलक फैंस को दिखाई है. एक वीडियो में प्रकृति के दूल्हे राजा विनय आनंद उन्हें गोद में उठाकर झूमते नजर आए.
Video: Instagram @sukritikakar
दोनों एक दूसरे संग काफी खुश लग रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. दोनों का रोमांटिक अंदाज देखते ही बनता है.
Video: Instagram @sukritikakar
हल्दी सेरेमनी के एक फोटो में प्रकृति को उनके घरवाले प्यार से हल्दी लगाते दिखाई दिए. सभी येलो आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
Video: Instagram @sukritikakar
प्रकृति कक्कड़ की बात करें तो वो 30 साल की हैं. लंबी डेटिंग के बाद अब शादी करके घर बसा रही हैं. प्रकृति के दूल्हे राजा पेशे से बिजनेसमैन हैं.
Photo: Instagram @prakritikakar
प्रकृति डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही हैं. उनके वेडिंग फंक्शन्स राजस्थान के बरवाड़ा किले में शाही अंदाज में हो रहे हैं. शादी में दोनों के परिवारवाले और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए हैं.
Photo: Instagram @prakritikakar