10 JAN 2026
Photo: Instagram @singhpawan999
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में पवन सिंह छाए रहे. धुरंधर की नॉनस्टॉप कमाई जारी है. कार्तिक आर्यन विवादों में रहे. जानें और क्या खास हुआ.
Photo: Instagram @ranveersingh
फिल्म टॉक्सिक का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ. सबसे ज्यादा चर्चा एक्टर के एंट्री सीन की हो रही है. फैंस ने फिल्म को सुपरहिट घोषित कर दिया है.
Photo: Instagram @thenameisyash
पवन सिंह का 40वें बर्थडे पर नशे में झूमता हुआ वीडियो वायरल हुआ. उन्हें लोगों ने ट्रोल किया. एक्टर का नाम महिमा सिंह संग जोड़ा जा रहा है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
पवन सिंह ने केक काटते हुए महिमा का हाथ पकड़ा, उनकी उंगली पर लगा केक खाया. महिमा मांग में सिंदूर लगाकर आई थीं. तबसे पावर स्टार के तीसरी शादी की चर्चा है. हालांकि एक्टर के चाचा ने शादी की खबरों को गलत बताया है.
Photo: Instagram @singhpawan999
धुरंधर की आंधी 1 महीने बाद भी कम नहीं हुई है. मूवी वर्ल्डवाइड 1300 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है. ये रणवीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है.
Photo: Instagram @ranveersingh
थलपति विजय की फिल्म 'जन नायगन' के सेंसर सर्टिफिकेशन को लेकर अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी. पहले ये फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी.
Photo: Instagram @actorvijay
वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया के ब्रेकअप की खबरें हैं. दूसरी तरफ खुशी कपूर और वेदांग रैना का रिश्ता टूटने की भी न्यूज आ रही है.
Photo: Instagram @tarasutaria
कार्तिक आर्यन को लेकर खबर आई कि वो 17 साल की यूके बेस्ड टीनएजर करीना कुबिलियूट को डेट कर रहे हैं. करीना ने सफाई में कहा कि वो कार्तिक को नहीं जानतीं.
Photo: Instagram @kartikaaryan
उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में नुपुर सेनन की भव्य शादी का जश्न शुरू हो चुका है. वो सिंगर स्टेबिन बेन की दुल्हन बनेंगी. बहन कृति सेनन को फंक्शन में नाचते झूमते देखा गया.
Photo: Instagram @nupursanon