8 Jan 2026
PHOTO: Screengrab
5 जनवरी को पावर स्टार पवन सिंह ने धूमधाम से अपना 40वां बर्थडे मनाया. बर्थडे पार्टी में पवन सिंह नशे में दिखे.
PHOTO: Screengrab
केक कटिंग के दौरान उन्हें खड़े रहने के लिए लोगों के सहारे की जरूरत पड़ी. पवन सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
एक इवेंट के दौरान खेसारी लाल यादव इशारों ही इशारों में पवन सिंह के वायरल वीडियो का मजाक बनाते दिखे.
PHOTO: Screengrab
खेसारी लाल ने पवन सिंह को लेकर कहा कि वो बोल नहीं रहा रहा है. हिल के बता रहा है कि अंदर कुछ गया है.
PHOTO: Screengrab
आगे उन्होंने कहा कि लोग इत्ती सी पी लेते हैं, तो हिलने लगते हैं. हमें देखो एक ही जगह खड़े हुए हैं.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
खेसारी का वीडियो देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा कि वो टीआरपी किंग हैं. उनसे टक्कर मत लो.
PHOTO: Screengrab
अन्य यूजर ने कहा कि बेटा पापा को मत भूलो. एक ने लिखा कि जितना पवन सिंह पीने में उड़ाते हैं, उतना तुमको जिंदगी में कमाने में लग जाएगा. कई लोगों ने कहा कि चुप रहो तो अच्छा है.
Video: Scocial Media