शराब के नशे में नहीं थे पवन सिंह, बदनाम करने की हुई साजिश, मंत्री जी बोले- जिंदगी...

9 Jan 2025

PHOTO: Screengrab 

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का 40वां बर्थडे यादगार रहा. सोशल मीडिया पर उनकी बर्थडे पार्टी की वीडियोज-फोटोज छाई हुई हैं.

 पुराना है वायरल वीडियो 

PHOTO: Screengrab 

बर्थडे पार्टी से एक वीडियो ऐसा भी सामने आया, जिसमें पवन सिंह नशे में दिखाई दिए. वो ढंग से खड़े नहीं हो पा रहे थे और लड़खड़ाते दिखे.

PHOTO: Screengrab 

वीडियो पर दावा किया गया कि पवन सिंह ने शराब पी है. वो नशे में धुत हैं. अब चिराग पासवान के मंत्री संजय सिंह ने पवन सिंह के वायरल वीडियो पर अपना पक्ष रखा है. 

PHOTO: Screengrab 

संजय सिंह ने कहा कि आप लोगों ने देखा नहीं होगा. वो वीडियो पुराना है. उसके कुछ लोगों ने पोस्ट किया है, लेकिन वो वीडियो पुराना है.

PHOTO: Screengrab 

क्योंकि उस वीडियो के बाद एक और वीडियो जारी हुआ था, जिसमें वो दूसरे कपड़े पहने दिख रहे थे. जबिक पहले वाले वीडियो में उनके कपड़े अलग थे.

Video: Social Media 

जरूरी नहीं है कि कोई चल रहा है और अगर इधर-उधर हो जाए, तो उसे आप शराब से जोड़कर देखें.

PHOTO: Screengrab 

संजय सिंह से पूछा कि क्या पवन सिंह शराब नहीं पीते हैं? इस पर उन्होंने ये उनकी निजी जिंदगी है. इस पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है. 

Video: Social Media 

Read Next