13 JAN 2026
Photo: Instagram @singhpawan999
भोजपुरी सुपस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का झगड़ा किसी से छिपा नहीं है. दोनों के रिश्ते बिगड़े हुए हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद से उनका रिश्ता और कड़वा हो चुका है. खेसारी ने पवन सिंह के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी.
Photo: Instagram @khesari_yadav
लगता है खेसारी की इन बातों को पवन सिंह भुला नहीं पाए हैं. तभी तो उन्होंने खेसारी से कभी न मिलने का फैसला लिया है.
Photo: Instagram @singhpawan999
लल्लनटॉप के कार्यक्रम बिहार अड्डा में पावर स्टार पवन सिंह गेस्ट बने. यहां उनसे खेसारी को लेकर सवाल किया गया.
Photo: Instagram @singhpawan999
उनसे पूछा गया क्या उन्होंने खेसारी से मुलाकात की? जवाब में पवन सिंह ने कहा- इधर बीच नहीं हुई. शायद मुझे ऐसा लगता है इस जीवन में कभी मुलाकात ना हो तो अच्छा है.
Photo: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह की बातों से लगता है वो खेसारी की चुनावी प्रचार के दौरान कही गई बातों से काफी हर्ट हुए हैं. इसलिए वो उनसे कोई नाता नहीं रखना चाहते.
Photo: Social Media
दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं. सालों से उनके बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन चल रहा है. अक्सर वो एक-दूसरे पर वार करते रहते हैं.
Photo: Instagram @khesari_yadav
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान खेसारी ने पावर स्टार की पत्नी ज्योति को सपोर्ट किया था. पवन-ज्योति के पर्सनल मैटर पर भी कमेंट किए थे.
Photo: Screengrab