पवन सिंह संग रवि किशन ने लगाए ठुमके, इवेंट में उड़ाया गर्दा, खेसारी की खिंचाई की

13 JAN 2025

Photo: Instagram @ravikishann

गोरखपुर महोत्सव 2026 में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और रवि किशन ने गर्दा उड़ाया. स्टेज पर पवन सिंह ने फिर से बर्थडे केक काटा.

साथ दिखे रवि-पवन सिंह

Photo: Instagram @singhpawan999

अपने फेवरेट पवन सिंह के लिए रवि किशन ने बर्थडे सॉन्ग गाया. पावर स्टार ने रवि को केक खिलाया फिर उनके पैर छुए.

Photo: Instagram @ravikishann

इवेंट में ढेर  सारी मस्ती और धमाल हुआ. पवन और रवि ने स्टेज पर आग लगा दी. दोनों ने भोजपुरी गानों पर डांस किया.

Photo: Instagram @singhpawan_fp999

एक वीडियो सामने आया है जिसमें पवन ने अपने हिट गाने राजाजी पर ठुमके लगाए. रवि किशन भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने पवन संग डांस किया.

Photo: Instagram @singhpawan_fp999

स्टेज पर उन्होंने धूम मचा दी. उन्हें देखकर ऑडियंस क्रेजी हो गई. लोग जोर जोर से हूटिंग करने लगे. रवि किशन ने स्टेज पर पवन सिंह की तारीफ की.

Photo: Instagram @singhpawan999

इवेंट में वो पल भी आया जब रवि किशन ने स्टेज से खेसारी लाल यादव को ट्रोल किया. पवन सिंह ने भी खेसारी पर तंज कसा.

Photo: Instagram @singhpawan_fp999

रवि ने कहा- वो कितना बड़ा कलाकार होता है जो अपने सीनियर का सम्मान जानता है. हम बहुतों को जानते हैं, 34 साल से फिल्मों में बहुत सावन भादो देखे हैं.

Photo: Instagram @singhpawan_fp999

कुछ फिल्म या गाने चल जाते हैं तो लोग टेढ़ा चलने लगते हैं. जब  इंडस्ट्री में नए आए तो फ्लोर तक वो पैर छूते हैं, फिर घुटनों तक आते हैं... ये सुनकर पवन सिंह हंसने लगते हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह ने कहा- हमने भैया से ही सीखा है जिसका सम्मान करो दिल से करो. रवि ने कहा- तुझपर जितनी बार वार होगा हम संभाल लेंगे.

Photo: Instagram @singhpawan_fp999

Read Next