मशहूर एक्ट्रेस ने ठुकराया पवन सिंह का प्रपोजल? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोली- बदनामी...

15 Jan 2026

PHOTO: Instagram @dimpalsingh99

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह अपनी निजी जिंदगी को लेकर हेडलाइंस में रहते हैं. एक बार फिर पावर स्टार पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

पवन सिंह ने डिंपल को किया था प्रपोज?

PHOTO: Instagram @dimpalsingh99

भोजपुरी हसीना डिंपल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

PHOTO: Screengrab

डिंपल से पूछा गया कि एक इंटरव्यू में आपने अपनी अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र किया था. आपने कहा था कि सामने से ऑफर आया था. 

PHOTO: Instagram @dimpalsingh99

एबीपी को दिए इंटरव्यू में डिंपल कहती हैं कि ऑफर नहीं बोला था मैंने, प्रपोजल बोला था. सामने से प्रपोजल आया था. वो बंदा इंडस्ट्री के बाहर का था. 

PHOTO: Instagram @dimpalsingh99

इंडस्ट्री के बाहर का था, लेकिन इंडस्ट्री के लिए काम करता था. मैं नहीं चाहती हूं कि मैं अपने प्यार के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल करूं. ऐसा मैं नहीं चाहती. 

PHOTO: Instagram @dimpalsingh99

एक्ट्रेस से कहा गया कि एक मंच से पवन सिंह ने कहा कि कह रही हैं कि सामने से उन्हें ऑफर आया है. इतना टाइम नहीं है मेरे पास. लोग ये कह रहे हैं कि पवन सिंह ने आपको जवाब दिया है.

PHOTO: Instagram @dimpalsingh99

एक्ट्रेस कहती हैं कि मुझे नहीं लगता कि पवन जी ने मुझे जवाब दिया है. कहते हैं ना कि जिसका नाम होता है, उसी की बदनामी होती है.

PHOTO: Instagram @singhpawan999

Read Next