5 JAN 2026
Photo: Screengrab
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह के फैंस के बीच आज जश्न का माहौल है. आखिर उनके फेवरेट स्टार का जन्मदिन जो है.
Photo: Instagram @singhpawan999
5 जनवरी को पावर स्टार अपने 40वें बर्थडे का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने बीती रात अपने लखनऊ स्थित घर पर केक काटा.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
इस दौरान उनके करीबी लोग वहां मौजूद थे. लेकिन एक्टर संग दिखी एक हसीना ने सारी लाइमलाइट लूटी. केक कटिंग के दौरान वो पवन सिंह के बगल में खड़ी थीं.
Photo: Screengrab
जब केक काटने की बारी आई तो पवन सिंह ने हसीना का हाथ पकड़कर केक काटा. उसकी उंगली से केक खाया. दोनों की केमिस्ट्री वायरल हो रही है.
Photo: Screengrab
वीडियो में दिखी ये हसीना अपने लुक की वजह से भी चर्चा में है. सिंदूर से भरी मांग, ओपन हेयर और ब्लैक हुडी में दिखी ये हसीना कौन है, चलिए जानते हैं.
Photo: Instagram @singhmahi0009
पवन सिंह संग दिखी ये हसीना उनकी हीरोइन है. नाम है महिमा सिंह. उनका और पवन सिंह का गाना 'बानी लइका' पावर स्टार के जन्मदिन के दिन रिलीज हुआ है.
Photo: Instagram @singhmahi0009
इस गाने में महिमा पावर स्टार की हीरोइन बनी हैं. गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. महिमा के इंस्टा पर शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें मौजूद हैं.
Photo: Instagram @pammyrecordsofficial
वो पवन सिंह संग अपनी पहली फिल्म कर रही हैं. इस फिल्म का नाम क्या है, इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उनकी केमिस्ट्री के चर्चे हैं.
Photo: Instagram @singhmahi0009
बर्थडे सेलिब्रेशन के वक्त पवन सिंह नशे में झूमते हुए नजर आए थे. वो बात तक नहीं कर पा रहे थे. इस दौरान महिमा पावर स्टार को संभालती दिखीं.
Photo: Screengrab