पवन सिंह ने हीरोइन को गले लगाया-किया फ्लर्ट, विरोध होने पर गुस्साए, पूछा- क्या दिक्कत है?

8 JAN 2026

Photo: Instagram @singhpawan999

पावर स्टार पवन सिंह जो भी करते हैं वो वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया पर कई वजहों से वो विवादों में भी रहे हैं.

ट्रोल हुए पवन सिंह

Video: Social Media

उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो स्टेज पर हीरोइन संग फ्लर्ट करते दिखते हैं. उनकी टीम का एक मेंबर इसका विरोध करता है.

Photo: Instagram @singhpawan999

लेकिन पवन सिंह रुकने की बजाय हीरोइन का हाथ पकड़कर फ्लर्ट करने लगते हैं. फैंस ये वीडियो देख पावर स्टार को ट्रोल कर रहे हैं.

Video: Social Media

वीडियो में पवन सिंह स्टेज पर हीरोइन को गले से लगा रहे हैं. तभी स्टेज पर मौजद शख्स इस पर अपनी आपत्ति जताता है.

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह उसके पास जाकर कहते हैं- तो क्या हो गया? उससे कोई दिक्कत नहीं है यार. कोई किसी को भी पसंद कर सकता है.

Photo: Instagram @singhpawan999

इसके बाद पावर स्टार हीरोइन का हाथ पकड़कर कहते हैं- आओ बाबू. अब मान लीजिए, हम ही इसको पकड़ लिए, तो क्या दिक्कत है.

Photo: Screengrab

इस पूरे सीन में हीरोइन ने खास रिएक्ट नहीं किया. वो स्टेज पर पवन सिंह की फ्लर्टिंग देख मुस्कुरा रही थीं. लेकिन कमेंट बॉक्स में यूजर्स भड़क रहे हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

एक शख्स ने लिखा- पवन सिंह को शर्म आनी चाहिए. किसी ने लिखा- भोजपुरी इंडस्ट्री का हीरोइनों को लेकर पब्लिक में यही रवैया रहता है.

Photo: Instagram @singhpawan999

किसी ने लिखा- इन्हीं हरकतों की वजह से लगता है पवन सिंह का तलाक हो रहा है. दूसरे ने कहा- ये छपरी पवन सिंह है. कईयों ने हीरोइन को कुछ ना कहने के लिए ट्रोल किया है.

Photo: Instagram @singhpawan999

Read Next