11 JAN 2026
Photo: Screengrab
भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर-सिंगर पवन सिंह को आज भले ही पावर स्टार कहा जाता है, लेकिन उनका बचपन गरीबी में बीता है.
Photo: Instagram @Singh.pawan999
पवन सिंह ने वो दिन भी देखे हैं जब उनके पास खाने को कुछ नहीं हुआ करता था और वो मांगकर खाया करते थे.
Photo: Instagram @Singh.pawan999
पवन ने इसका द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर किया. पवन ने बताया कि आज भले ही सब पावर स्टार कहते हैं.
Photo: Instagram @Singh.pawan999
मैं तो मानता हूं ये सब जनता की देन है. उनका प्यार है. लेकिन हमने वो दिन भी देखे हैं, जब खाने के लिए लाइन में लगते थे.
Photo: Instagram @Singh.pawan999
पवन ने कहा- मैं 5 साल का था, एक शादी हो रही थी, वहां नमकीन बांटी जा रही थी, तो मैं भी सभी के बीच जाकर खड़ा हो गया.
Photo: Instagram @Singh.pawan999
पवन ने हाथ आगे करके इशारा करते हुए बताया कि ऐसे खड़े होते थे कि कुछ मिल जाएगा. तो ऐसा समय देखा है.
Photo: Instagram @Singh.pawan999
ये बताते हुए पवन भावुक हो गए. सभी ने उनकी मेहनत की तारीफ की. पवन आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
Photo: Screengrab