8 JAN 2025
Photo: Instagram @singhpawan999
पावर स्टार पवन सिंह चर्चा में बने हुए हैं. उनके 40वें बर्थडे पर जिस तरह वो नशे में झूमते दिखे थे. फैंस इससे हैरान हुए.
Photo: Instagram @singhpawan999
हाल ही में रिलीज हुए उनके गाने 'बानी लइका' की हीरोइन महिमा सिंह संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है.
Photo: Social Media
महिमा संग गाने में उनकी केमिस्ट्री धमाकेदार लगी है. एक्टर की तीसरी शादी को लेकर भी खबरें चल रही हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
इस बीच एक्टर का गाने की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें भी वो नशे में दिख रहे हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
हीरोइन महिमा संग शूटिंग के दौरान वो क्रू पर चिल्लाने लगते हैं. वो नशे में दिख रहे हैं. क्रू को डांटते हुए कहते हैं- क्या बजा रहे हो भाई?
Photo: Instagram @singhpawan999
इसके बाद वो गाली देते हैं. क्रू मेंबर यहां पर बात को संभालते दिखे. एक्टर इतना नशे में दिख रहे हैं कि खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है.
Photo: Instagram @singhpawan999
वो अपनी हीरोइन का सपोर्ट लेकर खड़े होते हैं. नशे में धुत पवन सिंह को महिमा पूरे धैर्य के साथ संभालती हैं.
Photo: Screengrab
पवन सिंग गाने के स्टेप्स भी भूल जाते हैं. वो कंफ्यूज दिखते हैं. तब महिमा उन्हें करेक्ट करती हैं. वो उन्हें स्टेप्स समझाती हैं.
Photo: Screengrab
सेट पर पवन सिंह को नशे की हालत में शूट करता देख यूजर्स का गुस्सा भड़का है. लोगों को एक्टर का ऐसा बिहेवियर सही नहीं लगा.
Photo: Instagram @singhpawan999
एक ने लिखा- लगता है इसका करियर खत्म होने की ओर है. दूसरे ने कहा- बेशर्मी की हद है. शख्स ने कहा- तभी इनका तलाक हुआ.
Photo: Instagram @singhpawan999