40वें बर्थडे पर पवन सिंह ने की ग्रैंड पार्टी, भोजपुरी गानों पर झूमे, मां ने दिया अनमोल गिफ्ट

6 JAN 2025

Photo: Instagram @pawan_singh_fan2.0

पावर स्टार पवन सिंह 40 साल के हो गए हैं. 5 जनवरी को उन्होंने धूमधाम से अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.

40 साल के हुए पवन सिंह

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह ने रात 12 बजे बर्थडे केक काटा था. इसके बाद भी जश्न जारी रहा. बीती रात लखनऊ में ग्रैंड पार्टी रखी गई थी.

Photo: Instagram @singhpawan999

यहां पवन सिंह ने गर्दा उड़ाया. उन्होंने बर्थडे केक तो काटा ही. अपने लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग 'बानी लईका' पर धमाकेदार डांस भी किया.

Photo: Instagram @singhpawan999

उनका जोश और उत्साह देखने लायक था. पवन सिंह को उनकी मां ने खास तोहफा भी दिया. बेटे को हनुमान जी का लोकेट पहनाया.

Photo: Instagram @pawan_singh_fan2.0

पवन सिंह ने स्टेज से कहा- मेरा हनुमान जी का लॉकेट चोरी हो गया था. अब मेरी मां ने मुझे फिर से आर्शीवाद दिया है. इसके बाद उनकी मां बेटे को लॉकेट पहनाती हैं.

Photo: Instagram @pawan_singh_fan2.0

पावर स्टार अपनी मां के कितने करीब हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. पवन सिंह अक्सर मां संग फोटो-वीडियो पोस्ट कर प्यार लुटाते हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह ने अपने 40वें बर्थडे पर लखनऊ में ग्रैंड पार्टी की, इसमें काजल राघवानी, कीकू शारदा, अहाना कुमरा, कुब्रा सैत भी शामिल हुई थीं. सबने पावर स्टार को बधाई दी.

Photo: Instagram @pawan_singh_fan2.0

Read Next