20 JAN 2026
Photo: Instagram @hinaafridiofficial
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना अफरीदी ने 16 जनवरी को कंटेंट क्रिएटर तैमूर अकबर संग धूमधाम से निकाह किया.
Photo: Instagram @hinaafridiofficial
शादी के जोड़े में हिना स्टनिंग लगीं. उनकी शादी के एक वीडियो की इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है. इसमें वो निकाहनामे पर साइन करने से पहले दूल्हे के सामने डिमांड रखती हैं.
Photo: Instagram @hinaafridiofficial
एक्ट्रेस ने तैमूर को अपनी कंडीशन बताते हुए कहा- आपको हर महीने मुझे 5 लाख देने हैं. जिस डिजाइनर के मैं कपड़े लूं, शॉपिंग करूं, मैं कहीं भी जाऊं, सारा आने जाने का खर्चा आपका है.
Photo: Instagram @hinaafridiofficial
6 महीने में एक बार आप मुझे बाली लेकर जाएंगे, वो भी बिजनेस क्लास टिकट से. जितनी भी मैं शॉपिंग करूंगी सारी आपके पैसों से होगी. मैं अपना एक भी रुपया खर्च नहीं करूंगी.
Photo: Social Media
अपनी कंडीशन बताते हुए हिना शौहर को उनकी तरफ देखने को कहती हैं. तैमूर ने पत्नी की सारी डिमांड मान ली.
Photo: Instagram @hinaafridiofficial
वो मुस्कुराते हुए कहते हैं- ठीक है दे देंगे. इस दौरान वहां मौजूद गेस्ट्स दूल्हे को टीज करते और हंसते हुए दिखे. किसी ने कहा- तैमूर डिमांड सुनकर सुन्न हो गया.
Photo: Instagram @hinaafridiofficial
हिना के इस वीडियो पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. किसी ने कहा कि ये कैसी डिमांड है. दूसरे ने लिखा- अपनी ही शादी में इन्हें पब्लिसिटी चाहिए. एक ने कहा- प्यार में कोई शर्त नहीं होती.
Photo: Instagram @hinaafridiofficial
हालांकि फैंस ने हिना की इन क्यूट डिमांड्स को वैलिड बताया है. उनका कहना है- ये तो एक पत्नी का हक है. फैंस को एक्ट्रेस की जोड़ी बेस्ट लगी है. उनके वेडिंग लुक की तारीफ हुई है.
Photo: Instagram @hinaafridiofficial
हिना ने पाकिस्तानी सिनेमा में बतौर मॉडल और एक्ट्रेस काम किया है. वो टीवी पर काम कर चुकी हैं. 2021 में शो 'पहली सी मोहब्बत' से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था.
Photo: Instagram @hinaafridiofficial