व्हाइट वेडिंग गाउन में दुल्हन बनीं नूपुर सेनन, 20 साल की 'धुरंधर' एक्ट्रेस ने बैकलेस ड्रेस में ढाया कहर

11 Jan 2026

Photo: Screengrab

लीजिए...आपने याद किया और हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए. चलिए देखते हैं इस बार किन सितारों की तस्वीरों ने चर्चा लूटी.

देखें वायरल फोटोज

Photo: Instagram @sabazad

नूपुर सेनन और स्टेबिन क्रिश्चियन वेडिंग करके हमेशा के लिए हसफर बन चुके हैं. व्हाइट वेडिंग से दोनों का लुक सामने आया है. सफेद वेडिंग गाउन में नूपुर किसी परी से कम नहीं लगीं.

Photo: Screengrab

सिंगर प्रकृति कक्कड़ भी बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं. सिंगर ने अपनी बैचलर पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं, जो खूब वायरल हो रही हैं. 

hoto: Instagram @prakritikakar

गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा का 18 जनवरी को बर्थडे है. मगर एक्टर ने पहले ही जश्न मनाना शरू कर दिया है. उन्होंने पत्नी को खास सरप्राइज दिया. गौरव पत्नी संग रोमांटिक होते दिखे. दोनों की किसिंग फोटो भी वायरल है.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

ऋतिक रोशन के 52वें बर्थडे पर सबा आजद ने एक्टर संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके उन्हें विश किया. ऋतिक और सबा एक दूजे की बांहों में दिखाई दिए. 

Photo: Instagram @sabazad

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस नविका कोटिया को उनके रियल एस्टेट से जुड़े बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड ने ड्रीमी अंदाज में प्रपोज किया. एक्ट्रेस ने ड्रीमी प्रपोजल की झलक फैंस संग भी शेयर की. 

Photo: Instagram @navika_kotia

टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने शादी के 3 साल बाद मुंबई में अपना करोड़ों का घर बनाया है. एक्ट्रेस अपने नए घर में गृह प्रवेश कर चुकी हैं. उन्होंने नए घर की झलक फैंस को भी दिखाई. 

Photo: Instagram @devoleena

धुरंधर फिल्म से फेमस हुईं 20 साल की सारा अर्जुन ने मरून बैकलेस ड्रेस में अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर कीं. एक्ट्रेस के किलर लुक पर फैंस की निगाहें टिकी रह गईं. 

Photo: Instagram @saraarjunn

Read Next