16 JAN 2026
Photo: Instagram @navyananda
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा IIM अहमदाबाद की स्टूडेंट हैं. इंस्टा पर उन्होंने कैंपस लाइफ की झलक दिखाई है.
Photo: Instagram @navyananda
नव्या ने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें उनके रोजाना के मोमेंट्स कैप्चर हुए हैं. कैंपस में क्लासमेट्स संग उनकी मस्ती भी देखने को मिलती है.
Photo: Instagram @navyananda
एक तस्वीर में वो अपने दोस्तों संग दीवार पर बैठकर पोज दे रही हैं. बैकड्रॉप में IIM अहमदाबाद का आइकॉनिक आर्किटेक्चर दिखता है.
Photo: Instagram @navyananda
तस्वीरो में नव्या दोस्तों संग बातचीत करते, पोज देते, स्माइल करते हुए नजर आती हैं. कैंपस के अलग-अलग कॉर्नर की झलकियां नव्या ने दिखाई हैं.
Photo: Instagram @navyananda
एक फोटो में वो क्लास में माइक में स्पीच देती दिख रही हैं. नव्या ने कैंपस में बीते इन दिनों को अपना हैप्पीएस्ट टाइम बताया है.
Photo: Instagram @navyananda
बिग बी की नातिन ने IIM अहमदाबाद की कैंटीन के लजीज खाने को भी कैप्चर किया है. एक तस्वीर में प्यारी सी बिल्ली नजर आती है.
Photo: Instagram @navyananda
नव्या की ये तस्वीरें देख नजर आता है कि वो कितनी हैप्पी हैं. नव्या ने 2024 में IIM अहमदाबाद में एडमिशन लिया था.
Photo: Instagram @navyananda
नव्या की बात करें तो उनका फिल्मी दुनिया में इंटरेस्ट नहीं है. वो बिजनेसवुमन बनना चाहती हैं. उनकी जर्नी यूथ के लिए इंस्पायरिंग है.
Photo: Instagram @navyananda