7 JAN 2026
Photo: Instagram @elvish_yadav
यूट्यूबर एल्विश यादव की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. वो फैंस के दिलों पर राज करते हैं.
Photo: Instagram @elvish_yadav
एल्विश रियलिटी शो से लेकर एक्टिंग में भी एक्टिव हैं. वो कई वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. अब उन्होंने बताया कि सीरीज में इंटीमेट सीन करना उनके लिए कितना मुश्किल होता है.
Photo: Instagram @elvish_yadav
सोशल मीडिया पर 'लाफ्टर शेफ' शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि भारती सिंह एल्विश से पूछती हैं कि अगली सीरीज कब आ रही है?
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
इसपर एल्विश ने कहा कि उनकी सीरीज जनवरी में अनाउंस होगी और अप्रैल तक आएगी.
Video: Instagram @rathore_efc1
भारती ने फिर उनसे पूछा- वेब सीरीज में लड़कियों के साथ क्लोज सीन्स होते हैं तो क्या वो शूट करने में शर्म आती है? इसपर एल्विश मजाकिया अंदाज में बोले-मुझे क्यों शर्म आएगी. हम बेशर्म आदमी हैं.
Photo: Instagram @elvish_yadav
भारती फिर बताती हैं कि एल्विश बहुत ज्यादा शर्मीले हैं. अगर कोई लड़की भी पास आ जाए तो वो शरमाने लगते हैं. भारती एल्विश से फिर पूछती हैं- तुमसे रोमांटिक सीन हो जाते हैं? यूट्यूबर बोले- एक्टिंग है.
Photo: Instagram @elvish_yadav
भारती फिर बोलीं लड़की को पकड़कर गर्दन पर Kiss कर लोगे सीन में? इसपर एल्विश ने कहा कि उनके कुछ रूल्स हैं. वो ये सब नहीं करते हैं.
Photo: Instagram @elvish_yadav
भारती इस बात पर एल्विश को टीज करते हुए कहती हैं खुद से नहीं करते या फिर घरवालों के डर से नहीं करते. तो एल्विश ने कहा कि वो खुद से ही ये सब नहीं करते हैं.
Photo: Instagram @elvish_yadav