संसद की कैंटीन का खाना बेहतर या भोजपुरी फिल्म के सेट का? मनोज तिवारी ने बताया

14 Jan 2026

PHOTO: Screengrab 

भोजपुरी अभिनेता-नेता मनोज तिवारी, पावर स्टार पवन सिंह और निरहुआ बीते वीकेंड कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे.

कैसा होता है कैंटीन का खान?

PHOTO: Screengrab 

शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने सभी भोजपुरी सितारों से कुछ दिलचस्प सवाल पूछे.

PHOTO: Screengrab 

अर्चना पूरन ने मनोज तिवारी और निरहुआ से पूछा कि आपने संसद की कैंटीन का खाना खाया है? दोनों ने कहा कि हां.

PHOTO: Instagram @manojtiwari.mp

इसके बाद अर्चना उनसे पूछती हैं कि संसद की कैंटीन का खाना अच्छा है या भोजपुरी फिल्मों के सेट का. आपको किसमें मजा आता है.

PHOTO: Screengrab 

मनोज तिवारी कहते हैं कि इन दिनों ये बदल गया है. पहले फ्री मिलता था और अब थोड़ा पैसा लगता है. 

Video: Social Media 

अर्चना पूरन कहती हैं कि अच्छा. पॉलिटिशियन को तो बहुत मुश्किल होता है. अपनी जेब से पैसे निकाल कर देना. 

PHOTO: Instagram @archanapuransingh

अर्चना पूरन की बातों पर निरहुआ, कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू, पवन सिंह और मनोज तिवारी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.

PHOTO: Screengrab 

Read Next